SBFC फाइनेंस के शेयरों की हुई बंपर लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 59% का रिटर्न
नई दिल्ली, एनबीएफसी कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का शेयर बुधवार को शेयर बाजार में अपने इश्यू प्राइस 57 रुपये के मुकाबले 44 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। लिस्ट होने के बाद शेयर में उछाल देखा गया है।
एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 43.84 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 81.99 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद शेयर में खरीदारी देखी गई और बाद में शेयर 59 प्रतिशत बढ़त के साथ 90.67 पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 43.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82 रुपये पर लिस्ट हुआ। शुरुआती कारोबार में कंपनी की मार्केट वैल्यू 9,560.87 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 260 शेयरों का था। यह कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू का 5.4 से लेकर 5.7 गुना था।
कितना मिला था सब्सक्रिप्शन?
एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का आईपीओ 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच खुला था। आईपीओ का प्राइस बैंड 54 रुपये से लेकर 57 रुपये तय किया गया था। कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 1,025 करोड़ रुपये था, जिसमें से 600 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 425 करोड़ रुपये का ओएफएस था।
कंपनी की प्रोफाइल
एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन-डिपॉजिट-टेकिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। यह एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी उद्यमियों और स्मॉल बिजनेस को सर्विस देती है। यह उन बिजनेस को सर्विस देती है जिनकी पहुंच बैंकिंग सेवाओं तक कम होती है।
वित्त वर्ष 2023 तक कंपनी ग्रॉस लोन बुक 4,452.70 करोड़ रुपये की थी। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 149.7 करोड़ रुपये का था। कंपनी ग्रॉस एनपीए वित्त वर्ष में 2023 में घटकर 2.4 प्रतिशत पर आ गया है। हालांकि, इस दौरान कंपनी के नेट इंटरेस्ट मार्जिन 11.7 प्रतिशत से घटकर 9.3 प्रतिशत रह गया है।