वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने लिया सन्यास
नई दिल्ली, पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। लेफ्ट आर्म पेसर अब दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।
उन्होंने आखिरी बार साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलते हुए देखा गया था। काफी समय से टीम से बाहर होने के बाद वहाब रियाज ने ये फैसला लिया। एशिया कप और विश्व कप 2023 से पहले ऐसे में पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है।
World Cup 2023: Wahab Riaz ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
दरअसल, वहाब रियाज (Wahab Riaz) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के वहीं तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ साल 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में 46 रन देकर भारत के 5 बड़े बल्लेबाजों को आउट किया था। वहाब रियाज ने इस दौरान वीरेंद्र सहवाग (38), विराट कोहली (9रन), युवराज सिंह(0 रन), धोनी (25 रन) और जहीर खान (9 रन) को आउट किया था।
वहाब रियाज ने पिछली बार 2020 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। वहाब रियाज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 27 टेस्ट, 92 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 237 इंटरनेशनल विकेट चटकाए है। मार्च 2023 में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए देखा गया था।
वहाब रियाज ने अपने संन्यास का एलान करते हुए ट्वीट कर लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मानजनक और बेहद खास रहा है, लेकिन अब समय आ गया है इसको अलविदा कहने का। हालांकि, मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक नई पारी को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं, जहां मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ के खिलाफ कॉम्पिटेशन करते हुए दर्शकों का मनोरंजन और प्रेरणा कर सकूंगा।”
वहाब सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि कुछ समय पहले राजनीति से भी जुड़े है। उन्हें इस साल जनवरी 2023 में पंजाब प्रांत का कार्यवाहक खेल मांत्री बनाया गया।