उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से सड़कें होने से यात्री फंस गए हैं। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में सात जिलों में सोमवार को भारी से भारी बारिश का रेड अलर्टजारी किया गया है।
17 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के देहरादून, पौडी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, यूएसनगर, चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बागेश्वर और चमोली जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। पूरे सिस्टम को अलर्ट पर रहने को निर्देशित किया है। वहीं लोगों से भी एहतियात बरने को कहा गया है।