लखनऊ में गला रेतकर गार्ड की हत्या, कॉम्प्लेक्स की छत पर मिला शव, इलाके में हड़कंप
लखनऊ के गोसाईगंज में गार्ड शिवराज (45) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह शव गौरिया रोड स्थित कॉम्प्लेक्स की छत पर मिला। खून से लथपथ शव देख हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल के मुताबिक शिवराज (45) गौरिया रोड पर बने कॉप्लेक्स में गार्ड था। रोज की तरह रविवार रात को वह ड्यूटी पर आया था। सोमवार सुबह शिवराज का शव कॉम्प्लेक्स की छत पर पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। शुरुआती जांच में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की बात सामने आ रही है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।