CM भूपेश सरगुजा में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल, क्षेत्रवासियों को इतने करोड़ की दी सौगात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के विकासखंड मुख्यालय सीतापुर के स्टेडियम में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 334.23 करोड़ रुपए की लागत के 269 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने इन कार्यों में से 143.48 करोड़ रुपए की लागत के 136 कार्यों का लोकार्पण तथा 190.75 करोड़ रुपए की लागत के 133 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के लिए सीतापुर में आदिवासी संस्कृति की छवि को प्रदर्शित करता मंच तैयार किया गया था। इस भव्य कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 27 हजार से भी ज्यादा हितग्राहियों को अलग अलग सौगातें भी मिलीं। इस दौरान आदिवासी संस्कृति की छवि और योजनाओं पर आधारित विशेष थीम से सुसज्जित विभागीय स्टॉलों का प्रदर्शन किया गया तथा आदिवासी परम्परा और रीति के अनुसार अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की महत्वपूर्ण घोषणाएं-

– बस्तर जिले के सभी जिला मुख्यालयों में बीएड और डीएड कॉलेज खोले जाएंगे।

– शासकीय महाविद्यालय तोकापाल एवं लोहंडीगुड़ा में 50-50 सीटर बालक बालिका छात्रावास का निर्माण।

– उद्यमी विकास संस्थान गीदम रोड एवं जगदलपुर में आदिवासियों के संस्कृति के प्रतीक बुढ़ादेव गुडी निर्माण एवं मूर्ति स्थापना।

– भीमराव अम्बेडकर पूर्व मा.शाला बलिराम कश्यप वार्ड जगदलपुर का हाई स्कूल में उन्नयन।

– ग्राम बोदली से कहचेनार तक 10 किमी नवीन डामर सड़क निर्माण।

– मुण्डागढ़ से लूलेर दलदली मलकानगिरी (ओडिसा) मार्ग लम्बाई 11 कि.मी मार्ग निर्माण।

– जगदलपुर में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य।

– धरमपुरा, जगदलपुर में पुलिस थाना भवन निर्माण की स्वीकृति ।

– आदिवासी समाज के रोजगार संवर्धन हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय

– डिमरापाल में स्थित 7 दुकानों को आदिवासी समाजों को आबंटित किया जाएगा।

– मडरीमहु-उरुकपाल-कुमाकोलेंग लम्बाई 14.50 किमी मार्ग निर्माण।

– मडरीमहु से उसकपाल तक लम्बाई 5 कि.मी. सड़क निर्माण।

– अलेवाही से ककनार तक पक्की सड़क निर्माण लम्बाई 30 कि.मी. सड़क निर्माण।

– बालक आश्रम बुरगुम वि.ख. बास्तानार हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति ।

– बालक आश्रम बोदली वि.ख. लोहण्डीगुडा हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति।

– जिला न्यायालय जगदलपुर चौक जगदलपुर का नामकरण “भूमकाल चौक के नाम पर किया जाना।

– जिला बस्तर के धरमपुरा में “धरमु माहरा” के नाम से प्रवेश द्वार निर्माण की स्वीकृति।

– अवरतीह नदी में उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण।

– हाई स्कूल नेतानार का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन।

– शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़े किलेपाल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन।

– मक्का प्रोसेसिंग इकाई कोकोड़ी जिला कोंडागांव का नामकरण “माँ दंतेश्वरी नमक्का प्रोसेसिंग ईकाई कोकोड़ी जिला कोंडागांव” किया जाना।

– शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय कोंडागांव का नामकरण “प्रमिला देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय कोंडागांव “किया जाना।

– शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर का नामकरण घरमन देव कंडरा शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर ” किया जाना।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker