Nothing Phone 2 यूजर्स को मिला OS 2.0.2 अपडेट, मिलेंगे ये नए फीचर्स

नई दिल्ली, इस साल की शुरुआत में नथिंग ने दुनिया भर में अपने स्मार्टफोन के लिए नथिंग ओएस 2.0 लॉन्च किया था। कंपनी का नया फ्लैगशिप, फोन (2), एंड्रॉइड 13 पर आधारित नथिंग ओएस 2.0 के साथ आया था। Phone (2) यूजर्स को अब जल्द ही एक और अपडेट मिलेगा।

नथिंग ने घोषणा की है कि वह कई कैमरा सुधारों के साथ नथिंग ओएस 2.0.2 जारी कर रहा है। नए अपडेट में नए एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। आइए नए Nothing OS 2.0.2 अपडेट के बारे में डिटेल से बताते हैं।

नथिंग ओएस 2.0.2 अपडेट कैसे करें?

नया नथिंग ओएस 2.0.2 अपडेट फोन (2) यूजर्स के लिए जारी किया गया है। नया अपडेट नई एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। नए अपडेट के साथ इसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आने वाले कैमरा सुधारों की सूची भी सामने नहीं आई है।

स्मार्टफ़ोन यूजर सेटिंग्स > सिस्टम > सिस्टम अपडेट पर जाकर अपने डिवाइस को नए सॉफ्टवेयर में अपडेट कर सकते हैं। अपडेट को चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाने की संभावना है। इसलिए, यदि आपको अभी तक नया 2.0.2 अपडेट नहीं मिला है, तो संभावना है कि यह आपको आने वाले हफ्तों में मिल जाएगा।

कैमरा में हुए बड़े बदलाव

  • फोटो क्लैरिटी को इम्प्रूव किया गया है।
  • कम रोशनी वाली सेटिंग में बेहतर क्वालिटी मिलेगी।
  • एचडीआर प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ाया गया है।
  • बैक वाले 50 एमपी मोड में अब इमेज क्वालिटी अच्छी आएगी।
  • रियर कैमरे पर वीडियो रिकॉर्ड करते समय स्टेबिलिटी और कंट्रास्ट को इम्प्रूव किया गया है।
  • कम रोशनी वाली सेटिंग में फोटो की क्वालिटी में सुधार हुआ है।
  • पोर्ट्रेट मोड में शूटिंग करते समय कंट्रास्ट और बोकेह इफेक्ट में सुधार हुआ है।

मिले ये नए फीचर्स

  • ऐसी फीचर जो डिवाइस के टेम्परेचर लिमिट तक पहुंचने पर ऐप्स को बंद कर सकती है
  • वॉल्यूम कंट्रोल के लिए प्रत्येक नथिंग ऑडियो प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग आइकन जोड़े गए हैं।
  • Google के जुलाई सिक्योरिटी पैच में अपडेट किया गया है।

हुए ये सुधार

  • टाइप करते समय हैप्टिक फीडबैक पॉवर पर दोबारा काम किया गया।
  • कुछ शर्तों के तहत टच पैनल की बेहतर प्रतिक्रिया मिलेगी।
  • कई गोबल कैरियर नेटवर्क में इम्प्रूवमेंट हुई है।
  • HDR मोड में खेले जाने वाले गेम की परफॉरमेंस बढ़ी है।
  • बेहतर सिस्टम स्टेबिलिटी
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker