मुहर्रम के जुलूस के दौरान लगे देश विरोधी नारे, 40 हिरासत में, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मीरगंज के गोधना बाजार में मुहर्रम पर निकाले गए ताजिए में पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे देश विरोधी नारे लगाए गए। सोमवार रात इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो प्रसारित होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तकरीबन 40 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

प्रशासनिक अधिकारियों संग गांव में कई थानों की फोर्स भी तैनात रही। इससे गोधना बाजार समेत आस-पास का इलाका पुलिस छवनी में तब्दील नजर आया। वीडियो में शामिल अन्य की भी तलाश जारी है।

प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई

बीते शनिवार को मुहर्रम पर जगह-जगह से ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। इसी क्रम में किशुनदासपुर से एक ताजिया निकला, जिसे अगहुआ चौक पर ले जाकर दफन किया गया। इसी दौरान रास्ते में शिव मंदिर के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, जो वीडियो में साफ- साफ सुनाई दे रहा है। इसमे एक युवक माइक पर तरह-तरह के नारे लगवा रहा था।

परशुराम सेवा संस्थान चौकिखुर्द के पदाधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। हालांकि इसके पहले ही प्रशासन की ओर से इसका संज्ञान ले लिया गया था। सीओ अतर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही गई। कई को हिरासत में लिया गया है। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker