यूपी: मैनपुरी में ट्रक की टक्कर से बुलेट सवार तीन युवकों की मौत
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार सुबह नाश्ता खरीदने के लिए गांव दिहुली से कस्बा बरनाहल जा रहे बुलेट सवार तीन युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मृत्यु हो गई। मरने वालों में दो युवक फिरोजाबाद के रहने वाले हैं और चचेरे भाई हैं।
थाना बरनाहल के गांव दिहुली निवासी मुहम्मद कैफ के ममेरे भाई मुहम्मद आमिर निवासी हाजीपुरा थाना रसूलाबाद फिरोजाबाद और मुहम्मद सैफ निवासी मुहम्मदगंज थाना रसूलाबाद फिरोजाबाद दो दिन पहले मुहम्मद कैफ के घर आए थे। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे तीनों युवक नाश्ता खरीदने के लिए कस्बा बरनाहल जा रहे थे। रास्ते में सामने से आए मक्का से लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। जिसके चलते उनके सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश कर रही है।