सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास समरसता यात्रा का किया शुभारंभ, कही यह बात

सिंगरौली, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास की तारीफ करते हुए कहा कि संत शिरोमणि ने समाज में फैली बुराइयों पर प्रहार करके समाजिक सद्भाव का संदेश दिया था। उनका जन्म परोपकार के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि हैलीकॉप्टर खराब होने के कारण मैं कल नहीं आ सका था इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान यात्रा में शामिल होने वाले संतों को सम्मानित भी किया गया। संतों ने सीएम शिवराज को संत रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी, उनकी तस्वीर एवं गंगाजल भेंट किया।

सीएम एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे

इससे पहले सीएम शिवराज बुधवार सुबह करीब 10.50 बजे सिंगरौली पहुंचे। यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने रामलीला मैदान में संत शिरोमणि समरसता रथ यात्रा का शुभांरभ किया। इसके बाद देवसर विधानसभा क्षेत्र के सरई में आयोजित सम्मेलन में कई योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ दिया। इस समारोह में सीएम ने 693करोड़ 34 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्‍यास तथा लोकार्पण व 672 करोड़ 25 लाख की रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्‍यास भी किया।

देवसर के सभागार तथा उत्‍कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान की बाउंड्री बाल का लोकार्पण

समारोह में मुख्यमंत्री 9 करोड़ 90 लाख से निर्मित शासकीय महाविद्यालय देवसर के सभागार तथा उत्‍कृष्ट विद्यालय देवसर के खेल मैदान की बाउंड्री बाल का लोकार्पण किया। 5 करोड़ 93 लाख लागत से बनाए गए शासकीय पालीटेक्निक कालेज के अतिरिक्त कक्ष तथा प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास परियोजना द्वारा 5 करोड़ 36 लाख से बनाई गई अमहरा मलगिया डांड से करामी सड़क का भी लोकार्पण किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker