MP में युवक ने सगाई टूटने पर की आत्महत्या, पुलिस ने सुसाइड नोट किया बरामद

मध्य प्रदेश के आगर मालवा एक युवक ने सगाई टूटने से सुसाइड कर लिया। उसने 3 पेज का एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें कन्या पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने लड़की के परिवार वालों पर सगाई तोड़ने और इससे परिवार की बदनामी का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि भले जमीन बेच देना लेकिन सभी से चुन-चुन का बदला लेना। ऐसी कई बातें उसने सुसाइड नोट में लिखी है। वहीं पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। अभी कुछ कहना ठीक नहीं जांच के बाद ही बयान देंगे। 

आगर मालवा जिले के देवलिया में रहने वाले 18 वर्षीय तूफान विश्वकर्मा ने मंगलवार रात 11 बजे सल्फास खा लिया। परिवार वालों को इसकी जानकारी मिलने पर युवक को आगर के निजी अस्पताल ले गए जहां से उसको गंभीर अवस्था में उज्जैन के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक का उज्जैन जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया है। मृतक तूफान ने सुसाइड से पहले तीन पेज का एक सुसाइड नोट लिखा है। इसमें उसने बदला लेने की बात लिखते हुए लड़की के परिवार वालों पर आरोप लगाये हैं। 

मृतक तूफान ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि मेरे जाने के बाद आप और भाभी पापा का अच्छे से ख्याल रखना। सारी जमीन बेच देना लेकिन उनसे पापा की बेज्जती का बदला जरूर लेना। मां पापा को ऐसा लगना चाहिए की उनका छोटा बेटा अभी जिंदा है। यह बात मीडिया में जानी चाहिए कि जब भी दो परिवार अपने बेटे और बेटियों की सगाई करें तो सोच समझकर करें।

परिजन बताते हैं कि एक दिन युवती के परिवार वाले आये थे और जेवर वापस करके चले गए। उन्होंने कहा था कि लड़की को लड़का पसंद नहीं है जबकि लड़की को लड़का बहुत पसंद था। परिजनों ने लड़की को डरा धमका कर उस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में लड़के ने लिखा है कि सारी बातें मेरे व्हट्सएप चैट पर हैं। इस बेज्जती का बदला आप चुन-चुन कर लेना। मेरे जाने के बाद भैया भाभी आप सभी को अच्छे से रखेंगे। मुझसे माता पिता की बेइज्जती देखी नहीं जाती। इस बेइज्जती के जिम्मेदार माखन लाला विश्वकर्मा उनकी साली साले और ससुर जी हैं। 

परिवार के बद्रीनारायण ने बताया कि तूफान की एक माह पहले युवती से सगाई हुई थी। सगाई के कुछ दिन बाद ही लड़की के परिवार वालो ने आगर में घर लेने की बात कही। तूफान के पिता ने घर खरीदने की हैसियत नहीं होने की बात कही थी। इसके बाद लड़की वाले जेवर वापस कर सगाई तोड़ गए थे। इसके बाद से तूफान तनाव में था। इस दौरान वह लड़की से बात भी कर रहा था। आगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है। सुसाइड नोट बरामद कर लिया गया है। अभी कुछ बताना संभव नहीं है। जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker