श्वेता तिवारी को लेकर पलक ने किया बड़ा खुलासा, बोली- मुझे बदसूरत बनाने के लिए करती थी या काम…
टेलिविजन इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक नाम श्वेता तिवारी का है. उन्होंने अपने टैलेंट और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है जितनी फेमस वो खुद हैं आज उनकी बेटी पलक तिवारी भी उतनी ही मशहूर हो चुकीं हैं. इन दिनों श्वेता तिवारी की बेटी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में पलक ने एक इंटरव्यू में अपनी मां को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां बचपन में इस बात का ख्याल रखती थी कि उनके बाल एक दम से छोटे हों कि ताकि वो किसी को डेट ना कर सकें. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो अपनी मां से बहुत झूठ बोलती थीं लेकिन हर बार पकड़ी जाती थीं.
‘बदसूरत दिखाने के लिए मेरे बाल काट देती थीं’
पलक ने बताया कि, ‘मेरी सबसे दिक्कत थी कि मैं बहुत झूठ बोलती थी और लोग मुझे बहुत जल्दी पकड़ लेते थे. मेरी मां इसलिए कहा करती थी ‘तुम झूठ बोलने का कष्ट क्यों करती हूं? क्योंकि दो घंटे में तो तुम पकड़ी जाती हो.’ मुझे लगता है कि मेरा एक बॉयफ्रेंड था, उस वक्त मैं 15 या 16 साल की थी, स्कूल में सबके बॉयफ्रेंड होते है. मेरा भी था और हमें मॉल जाना बहुत अच्छा लगता था, इसलिए मैं एक दिन उसके साथ मॉल गई. मां को झूठ बोला कि मैं लुका-छिपी खेलने के लिए नीचे जा रही हूँ. उन्होंने कहा ठीक है और वो उस वक्त शहर में नहीं थी लेकिन उन्हें पता चल गया कि मैं नीचे नहीं हूं मैं मॉल आई हुई हूं. उन्होंने बहुत गुस्सा किया उन्होंने मुझे धमकी दी कि वो मुझे गांव भेज देंगी मेरे बाल काट देंगी. बचपन में मां हमेशा मुझे बदसूरत दिखाने के लिए मेरे बाल काट देती थी कि ताकि मैं किसी को डेट का कर सकूं.’
बिजली गाने से मचाया था बवाल
बता दें पलक तिवारी ने इंडस्ट्री में हार्डी संधु के म्यूजिक वीडियो बिजली गाने से कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी के जान’ में नजर आई थीं. पलक श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं. उन्हें उनकी मां ने ही अकेले पाला है. पलक जल्द ही संजय द वर्जिन में नजर आने वाली हैं.