सुपर ऐप की तरह काम करेगा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, पढ़ें पूरी खबर….
नई दिल्ली, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की पहचान अभी तक एक टेक्स्ट बेस्ड ऐप के रूप में होती है। हालांकि, बहुत जल्द यह प्लेटफॉर्म x लोगो के साथ एक नई पहचान के साथ काम करने जा रहा है। एलन मस्क ट्विटर को एक सुपर ऐप के रूप में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर ट्वीट, फोटो, वीडियो शेयर करने के अलावा बहुत जल्द कई दूसरी सेवाएं मिलना भी शुरू होने वाला है। मालूम हो कि एलन मस्क ट्विटर के कैश फ्लो को लेकर परेशान हैं, ऐसे में नए लोगो के साथ एलन मस्क की इस तैयारी को अपने आप में भी खास माना जा रहा है।
क्या होता है सुपर ऐप
दरअसल, एलन मस्क ने x नाम से कंपनी को वर्षों पहले स्थापना की थी। एलन मस्क ने उस दौरान यह कंपनी एक सुपर ऐप की तर्ज पर ही पेश की थी। एलन मस्क ने 1999 में x.com को एक फाइनेंस प्लेटफॉर्म के रूप में पेश किया था। मस्क ने इस ऐप को फाइनेंस से जुड़ी सभी जरूरतों के लिए ही पेश किया था।
x.com मस्क की ओर से बैंकिंग, चेकिंग, क्रेडिट कार्ड, लोन, निवेश और डिजिटल खरीदारी के लिए एक इंस्टैंट प्लेटफॉर्म था। मस्क प्लेटफॉर्म के साथ पैसे के लेन-देन को आसान बनाना चाहते थे।
वहीं अब जब ट्विटर को X.com के रूप में नई पहचान दे दी गई है तो इस प्लेटफॉर्म पर ऑडियो-वीडियो, मैसेजिंग ही नहीं, पेमेंट और बैंकिंग जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि ट्विटर अब एक नए लोगो के साथ ग्लोबल मार्केट प्लेस बनने जा रहा है।
Twitter मतलब 140 कैरेक्टर का ट्वीट, X मतलब टेक्स्ट से बढ़कर
एलन मस्क ने भी एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए X को केवल एक नाम नहीं, बल्कि इससे कई आगे बढ़कर माना है। वे कहते हैं कि ट्विटर का मतलब 140 कैरेक्टर में मैसेज करने की सुविधा जैसा कि चिड़िया करती है।
वहीं अब ट्विटर एक्स हो गया है, यहां यूजर को टेक्सट से बढ़कर लंबे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा पहले से ही मिल रही है। लेकिन, यह इतना ही नहीं, होगा भविष्य में यूजर को फाइनेंस से जुड़ी सुविधाएं भी मिलेंगी।