करण जौहर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ में इस स्टारकिड को करेंगे लॉन्च
बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर फिल्मकार करण जौहर अपनी हाई-स्कूल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (SOTY) का तीसरा भाग लाने जा रहे हैं। पहले भाग के साथ उन्होंने आलिया भट्ट, वरुण धवन एवं सिद्धार्थ मल्होत्रा को सिनेमा जगत में लॉन्च किया। 7 वर्ष पश्चात ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के माध्यम से उन्होंने अनन्या पांडे एवं तारा सुतारिया का इंट्रो करवाया। वहीं अब 4 वर्ष पश्चात् वह नए ट्विस्ट के साथ संजय कपूर एवं महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च करने जा रहे हैं।
प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर डिज्नी+हॉटस्टार के साथ मिलकर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ को एक वेब सीरीज में बदलने वाले हैं। यूं तो शनाया कपूर साउथ एक्टर मोहनलाल की पैन-इंडिया एक्शन फिल्म ‘वृषभ’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। मगर, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ सीरीज के माध्यम से वह OTT की दुनिया में कदम रखेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समय वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। स्क्रिप्ट के पूरा हो जाने के पश्चात् इसी वर्ष वेब सीरीज के प्रोडक्शन का काम आरम्भ हो जाएगा। वर्ष के आखिर तक शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। बता दें, अभी तक वेब सीरीज की स्टोरी लाइन एवं अन्य कलाकारों की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि एक महीने के अंदर-अंदर वेब सीरीज के डायरेक्टर का चयन हो जाएगा।