IND vs WI: भारतीय टीम का यह खिलाड़ी जल्द लेगा सन्यास, BCCI ने दी सजा…

टीम इंडिया के एक धाकड़ क्रिकेटर का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो चुका है और जल्द ही ये खिलाड़ी गुमनामी में अपने संन्यास का ऐलान भी कर सकता है. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के सेलेक्टर्स 8 साल से इग्नोर कर रहे हैं. भारत के इस क्रिकेटर ने लगभग 8 साल से टीम इंडिया के लिए कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेली है. ये स्टार क्रिकेटर आखिरी बार साल 2015 में टीम इंडिया के लिए खेलता नजर आया था. विराट कोहली के लिए खासतौर पर आईपीएल में ये खतरनाक खिलाड़ी सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुआ है. 

संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी! 

भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. 29 साल के घातक स्विंग तेज गेंदबाज संदीप शर्मा भारत के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. संदीप शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. इस सीरीज में दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद से संदीप शर्मा को फिर कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला. संदीप शर्मा ने भारत के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1 विकेट ही झटके हैं. संदीप शर्मा का इंटरनेशनल करियर तो पहले ही लगभग खत्म हो चुका है.

राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिकेट खेली

तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल में विराट कोहली के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुए हैं. संदीप शर्मा आईपीएल में विराट कोहली को 7 बार आउट कर चुके हैं. संदीप शर्मा आईपीएल में हमेशा से ही विराट कोहली के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए हैं. संदीप शर्मा ने कुल मिलाकर 116 आईपीएल मैचों में 124 विकेट झटके हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है. संदीप शर्मा ने आईपीएल 2023 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिकेट खेली थी. 

12 मैचों में 10 विकेट झटके

आईपीएल 2023 सीजन के 12 मैचों में संदीप शर्मा ने 10 विकेट झटके थे. संदीप शर्मा IPL 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद घटिया रहा था. संदीप शर्मा IPL 2022 के 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए थे. संदीप शर्मा के पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए इस साल पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. जब संदीप शर्मा ने अपना नाम IPL 2023 ऑक्शन में दिया तो सभी IPL टीमों ने उनसे मुंह मोड़ लिया था. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इसके बाद बीच सीजन में संदीप शर्मा को अपनी टीम से जुड़ने का मौका दिया था. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker