प्रेग्नेंसी के दौरान भूलकर भी इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को न सिर्फ अपना बल्कि अपने होने वाले बच्चे की सेहत का भी खास ख्याल रखना होता है। यही वजह है कि वो इस समय अपनी डाइट से लेकर मेकअप प्रॉडक्ट्स तक को बहुत सोच-समझकर पसंद करती है। लेकिन आज बात प्रेग्नेंट महिला के खान-पान की नहीं बल्कि उसके यूज करने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की होने वाली है। जी हां, एक शोध की मानें तो जो महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत अधिक मेकअप लगाती हैं, उन्हें प्रीमच्योर बेबी होने की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा शिशु के वजन और आकार पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन से ऐसे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स हैं, जिनका इस्तेमाल प्रेग्नेंसी के दौरान करने से बचना चाहिए।
प्रेग्नेंसी के दौरान न करें इन चीजों का इस्तेमाल-
परफ्यूम और डियोड्रेंट-
प्रेग्नेंसी के दौरान डियोडरेंट और परफ्यूम जैसी चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इन चीजों को बनाते समय केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो होने वाले बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। इसके अलावा महिला को स्किन एलर्जी और खाज खुजली का खतरा भी बना रहता है।
लिपस्टिक-
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को लिपस्टिक लगाने से भी बचना चाहिए। लिपस्टिक में मौजूद लेड खाने-पीने के दौरान शरीर के अंदर चला जाता है। जो आगे चलकर भ्रूण के विकास में बाधा बन सकता है।
हेयर रिमूवर क्रीम-
हेयर रिमूवर क्रीम में थियोग्लाइकोलिक ऐसिड मौजूद होता है। गर्भावस्था के दौरान शरीर में होने वाले हॉर्मोनल परिवर्तन की वजह से जब केमिकल युक्त हेयर रिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है तो ये त्वचा में ऐलर्जी का कारण भी बन सकता है। जिससे मां और होने वाले बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।
अमोनिया वाली हेयर डाई-
महिलाएं अक्सर अपने ग्रे हेयर को छिपाने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को हेयर कलर करने से बचना चाहिए। कलर में मौजूद अमोनिया स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है।
फेयरनेस क्रीम-
प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी तरह की फेयरनेस क्रीम का यूज करने से बचना चाहिए। इस तरह की क्रीम्स में हाइड्रोक्यूनोन नाम का एक केमिकल मिलाया जाता है जो गर्भ में पल रहे शिशु पर बुरा असर डाल सकता है।