महाराष्ट्र: महिला ने गैंगरेप और लूटपाट की शिकायत कराई दर्ज, बाद में पलटी, जांच में जुटी पुलिस

मुम्बई, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को बताया बुलढाणा जिले के राजघाट में एक महिला और उसके दोस्त के साथ लूटपाट करने के बाद आरोपियों ने उनके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन बाद में वो महिला अपनी बातों से मुकर गई। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपनी बातों से मुकर गई महिला

बुलढाणा उप-विभागीय पुलिस अधिकारी, गुलबराओ वाघ ने शनिवार को बताया, “महिला ने शुरू में दावा किया था कि उसके साथ 8 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उनका सामान लूटकर भाग गए, लेकिन बाद में वो महिला मुकर गई। जब महिला से मेडिकल परीक्षण कराने के लिए कहा गया, तो उसने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ है।”

हालांकि, पुलिस ने पांच आरोपियों की पहचान कर के उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

आरोपियों ने महिला को धमकाया

एक अधिकारी ने कहा कि महिला ने पहले गुरुवार को दावा किया था कि वह और उसका पुरुष साथी सेल्फी लेने के लिए रुके थे तभी 8 लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। बोराखेड़ी के स्टेशन हाउस ऑफिसर माधवराव गरुड़ ने शुक्रवार को बताया, “पुरुषों ने महिला की गर्दन पर चाकू रखा और उससे और उसके साथी से 45,000 रुपये लूट लिए।”

आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

फिलहाल, आठों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। SHO ने कहा, “भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 395 और 376 के तहत सभी आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, मामले में आगे की जांच जारी है।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker