चित्रकूट में साइकिल सवार को रौंदते हुए पलटी कार, दारोगा सहित दो लोगो की मौत
चित्रकूट, रैपुरा क्षेत्र में तेज रफ्तार कार साइकिल सवार की रौंदकर पलट गई। कार में सवार दारोगा 38 वर्षीय श्याम प्रकाश समेत साइकिल सवार 52 वर्षीय रामशेखन की मौत हो गई। घटना गुरुवार को करीब साढ़े दस बजे रैपुरा थाना के बगरेही गांव में झांसी-मीरजापुर हाईवे पर हुई है।
जनपद प्रयागराज थाना सोरांव के सेवहटा में रहने वाले उप निरीक्षक श्याम प्रकाश जनपद बांदा थाना अतर्रा की महुटा चौकी में तैनात थे। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपनी कार से घर जा रहे थे। जैसे ही बगरेही के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार से सामने साइकिल सवार थाना रैपुरा के अतरौली निवासी रामशेखन आ गए।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को रौंदती हुई खेत में पलट गई। रामशेखन की मौके पर मौत हो गई है जबकि घायल दारोगा को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उन्होंने भी दम तोड दिया। रामशेखन माली का काम करता था। वाल्मीकि आश्रम से वह घर जा रहा था।