MP में पूर्व DGP के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, सहेली थी निशाना
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोमवार शाम अपनी सहेली के साथ घर जा रही एक किशोरी की मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को घटना की जानकारी दी। मुख्य आरोपी की पहचान 18 साल के सुमित रावत के तौर पर हुई है। आरोपी को दो साल पहले मुरैना में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह बाल सुधार गृह में था। आरोपी 22 जून को ही बाल सुधार गृह से रिहा होकर आया था।
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश चंदेल ने कहा कि पीड़ित अक्षया यादव को घटना में गोली लगी थी। रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी और एक व्यवसायी की बेटी थी, जो राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरेंद्र सिंह यादव के भतीजे हैं। अक्षया यादव की दोस्त, जो घटना के समय उसके साथ थी, ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले चार लोगों में से एक सुमित रावत भी था। रावत उसका पीछा और उसे परेशान कर रहा था।
सहेली ने पुलिस को बताया कि शायद अक्षया नहीं बल्कि वह आरोपियों का निशाना थी। लड़की के पड़ोस में रहने वाला सुमित पिछले पांच साल से अक्षया की सहेली से एकतरफा प्यार में था। बाद में हत्या के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। 22 जून को वह बाहर आया और लड़की को परेशान करने लगा। एसपी ने कहा, वह उसे नजरअंदाज कर रही थी और बदला लेने के लिए उसने उस पर हमला किया। चंदेल ने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है और उसके सिर पर 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।