बदरीनाथ हाईवे पर यात्रियों का वाहन बेकाबू होकर खाई में गिरि, तीन की मौत, इतने लापता
बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर से बचने की कोशिश में केदारनाथ यात्रा से लौट रहे यात्रियों का मैक्स टैक्सी वाहन बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। खाई से लुढ़कते हुए गंगा में समा गया। एसडीआरएफ और पुलिस ने खाई से पांच लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया। जबकि, गंगा में तलाशी अभियान के दौरान तीन शव बरामद किए हैं। चालक समेत तीन अभी लापता हैं।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार तड़के करीब तीन बजे ब्यासी के समीप हुआ। सोनप्रयाग से शनिवार रात आठ बजे चालक समेत 11 लोग वाहन से ऋषिकेश के लिए निकले थे। खाई में गिरने के दौरान पांच लोग बाहर छिटक गए, लेकिन छह लोग वाहन के साथ गंगा में जा गिरे। एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से रेस्क्यू कर ऋषिकेश अस्पताल भिजवाया।
थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि घायलों से पूछताछ में चालक समेत छह यात्रियों के लापता होने का पता चला तो गंगा में तलाशी अभियान चलाया। गोताखोरों की मदद से गंगा से तीन शवों को बरामद किया गया है। सीओ नरेंद्रनगर रवींद्र चमोली के अनुसार, गंगा में चालक और दो यात्रियों की तलाश जारी है।