iQOO ने अपना लेटेस्ट iQOO 11S स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, iQOO ने अपनी iQOO 11 सीरीज का लेटेस्ट iQOO 11S स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

iQOO 11S: कीमत, उपलब्धता

iQOO 11S स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- स्काई ब्लू, ब्लैक और बीएमडब्ल्यू लीजेंड में पेश किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ चीन में 3799 CNY (लगभग 43,156 रुपये) में पेश किया गया है।

फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज के साथ 4099 CNY (लगभग 46,600 रुपये) और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज के साथ 4399 CNY (लगभग 49,900 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।

इसके साथ ही इस फोन का टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 1TBGB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4,799 CNY (लगभग 54,518 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन की चीन में सेल 10 जुलाई से होगी। फिलहाल भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा इसे लेकर कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

iQOO 11S की खूबियां

सबसे पहले बात करते हैं iQOO 11s स्मार्टफोन के डिस्प्ले की, इसमें 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

आइकू के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB तक की रैम और 1TB तक स्टोरेज सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो iQOO 11s में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस फोन में 50MP Sony VCS IMX866 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 13MP पोर्ट्रेट लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा है।

आइकू का यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित ओरिजिन ओएस 3.0 पर रन करता है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी एलटीई, 5जी और वाई-फाई 7 दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker