अनशन पर बैठे पूर्व सैनिक की मौत, जानिए पूरा मामला
वन रैंक-वन पेंशन की विसंगतियों के विरोध में गोपेश्वर कलक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठे पूर्व सैनिक की मौत हो गई। पूर्व सैनिकों ने रविवार को प्रदेशभर में कलक्ट्रेट परिसरों में एक दिवसीय अनशन का आह्वान किया था। गोपेश्वर में हल्दापानी निवासी सूबेदार (सेनि.) शिव सिंह (65 वर्ष) भी अनशन पर बैठे थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथी उन्हें अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिला पूर्व सैनिक लीग संगठन के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे आंदोलन के लिए शिव सिंह सहित सभी पूर्व सैनिक कलक्ट्रेट आए तो सब सामान्य था। इस बीच अचानक शिव सिंह की तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया । सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि मृत्यु का कारण हृदय आघात है। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीपी सिंह के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारण और स्पष्ट हो जाएंगे। संबंधित खबर