शाह रुख खान ने अपनी फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर किया जारी, जानें का रिलीज…

नई दिल्ली, पठान की सफलता के बाद शाह रुख खान अपनी अगली रिलीज जवान का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया गया। वहीं, अब ट्रेलर की अपेडट भी दे दी गई है।

शाह रुख खान के फैंस पिछले काफी वक्त से जवान के टीजर की रहा देख रहे हैं। वहीं, अब मेकर्स ने सीधा ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है। यानी जवान का टीजर नहीं, बल्कि सीधा ट्रेलर जारी किया जाएगा।

क्या है जवान का ट्विस्ट ?

जवान के मेकर्स ने 3 जुलाई को फिल्म के ट्रेलर रिलीज की अपडेट शेयर की है। अपडेट के अनुसार, जवान का ट्रेलर थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। बाद में मेकर्स इसे डिजिटली रिलीज करेंगे। इसके अलावा एक और बड़ा ट्विस्ट है। जवान का ट्रेलर हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission: Impossible- Dead Rocking Part One) के साथ थिएटर्स में जारी किया जाएगा।

कब रिलीज होगा ट्रेलर ?

टॉम क्रूज स्टारर मिशन इम्पॉसिबल 7 कुछ दिनों बाद 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यानी जवान के ट्रेलर के लिए शाह रुख खान के फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। बस चंद दिनों बाद फैंस को जवान की दुनिया में खोने का मौका मिलने वाला है।

एक्शन मोड में नजर आएंगे किंग खान

जवान में शाहरुख पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में किंग खान बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस करते नजर आएंगे। जवान के साथ शाह रुख ने पहली बार साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एलटी कुमार संग कोलैबोरेट किया है।

जवान की स्टार कास्ट

इस एक्शन एडवेंचर फिल्म में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी अहम भूमिकाओं में हैं। जवान पहले 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन हाल ही में रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। फिल्म अब  7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एक्टर का वर्कफ्रंट

शाह रुख खान की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो जवान के बाद उनकी अगली फिल्म डंकी है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। डंकी में शाह रुख के साथ तापसी पन्नू फीमेल लीड के रोल में हैं। फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker