बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में मचाई तबाही, एशेज सीरीज में लगाया तूफानी शतक, जानिए…
नई दिल्ली, एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 43 रन से पटखनी दी। इस मैच के पांचवें दिन के खेल में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए हर किसी को हैरान किया। उन्होंने 214 गेंदों का सामना करते हुए 155 रनों की शतकीय पारी खेली।
इस शतक के साथ ही बेन स्टोक्स ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने इस शतक के साथ ही एशेज में 14 साल के सूखे को भी खत्म किया।
ENG vs AUS: बेन स्टोक्स ने शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के पांचवें दिन के खेल में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दमदार शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज कराया। एशेज सीरीज में बतौर इंग्लिश कप्तान उनका ये पहला शतक रहा। साल 2009 के बाद किसी इंग्लिश कप्तान के बल्ले से निकली ये एशेज टेस्ट की पहली सेंचुरी रही।
एंड्रयू स्टॉस ने साल 2009 में इंग्लैंड की तरफ से शतक जड़ा था। उन्होंने 161 रन की बड़ी पारी खेली थी। वहीं, साल 2009 के बाद बतौर कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से ये पहला एशेज टेस्ट शतक रहा। साल 2017-18 में स्टीव स्मिथ ने 239 रन की तूफानी पारी खेली थी।
Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को मिली हार
अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 416 रन पर ऑलआउट हुई। कंगारू टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड के बल्ले से 77 रन निकले और डेविड वार्नर ने 66 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन ही बना सकी। बेन डकेट ने 98 रन बनाए, हैरी ब्रूक ने 50, ज़ैक क्रॉली ने 48 और ऑली पोप के बल्ले से 42 रन निकले।
इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 279 बनाकर आउट हुई और इस तरह इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य मिला। वहीं, इंग्लैंड टीम 329 रन पर ही सिमट गई और इस तरह कंगारू टीम को 43 रन से हार मिली।