भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, 297 लाख करोड़ के हुआ पार
नई दिल्ली, भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी जारी है। इस कारण बीएसई पर लिस्टिड सभी कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को रिकॉर्ड 297.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स पहली बार 65,000 के आंकड़े को छूने में कामयाब रहा।
आज के सत्र की बीएसई 514.08 अंक की तेजी के साथ 65,232.64 अंक पर खुला। भारतीय बाजार में आज चौथा दिन था, जब बाजार तेजी के साथ खुला था। शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्ता तेजी का रुझान बना हुआ है और लगातार नए उच्चतम स्तर बना रहा है। इसकी एक वजह एचडीएफसी- एचडीएफसी बैंक का विलय है।
उच्चतम स्तर पर बाजार
मौजूदा समय पर बाजार में चल रही रैली के कारण बीएसई पर मौजूद सभी फर्मों का मार्केट कैप 2,97,94,780.47 करोड़ रुपये के आसपास चल रहा है। शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 296.48 लाख करोड़ रुपये चल रहा है।
सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली।
हालांकि पावर ग्रिड, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
विदेशी बाजारों में भी उछाल
एशियाई बाजारों में भी आज जबरदस्त तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है। सियोल, टोकयो, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क बेंच क्रूड 75.47 डॉलर प्रति बैरल पर है। एफआईआई की ओर से शुक्रवार को 6,397.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए थे।