चलती स्कूल वैन में लगी भीषण आग, BSF के जवानों ने बच्चों का किया रेस्क्यू
मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार शाम स्कूल वैन में अचानक से आग लग गई। वैन स्कूली बच्चों को बोहरा कॉलोनी से मानिक बाग की तरफ लेकर जा रही थी। अचानक लगी आग में वैन के अंदर बच्चे फंस गए। मौके पर मौजूद BSF जवानों ने सभी बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने की वजह गाड़ी में शार्ट सर्किट बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। सभी बच्चों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। स्कूल प्रशासन से मामले में पक्ष मांगा गया है।
घटना के बारे में पुष्टि करते हुए इंदौर जोन-1 के पुलिस आयुक्त आदित्य मिश्रा ने बताया कि किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग पर काबू पा लिया गया। घटना की फोरेंसिक जांच की जा रही है। अगर रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लापरवाही के कारण हुआ, तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।