नोएडा से छह साल के बच्चे का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा फेज दो कोतवाली क्षेत्र से अपहृत छह साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

आरोपित की पहचान बरुण के रूप में हुई है। वह मूल रूप से हरदोई के बमटापुर का रहने वाला है। वर्तमान में पीड़ित के घर के पड़ोस में नया गांव में रह रहा था।

UPI  से ली फिरौती की रकम

बच्चे का अपहरण कर आरोपित ने पीड़ित पिता से तीन लाख की फिरौती मांगी थी, सौदा 30 हजार में तय हुआ था। फिरौती के 30 हजार रुपये ऑनलाइन वसूले गए। खाते में ट्रांसफर यह रकम केस में अहम साक्ष्य है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल यादव ने बताया कि घटना के 12 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया गया है। घर के सामने से खेलने के दौरान आरोपित ने बच्चे का अपहरण कर लिया था।

सूचना मिलते ही मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। करीब 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। अपहरण के तुरंत बाद ही पीड़ित पिता ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर फिरौती मांगी है।

फिरौती देने के बाद बच्चे को एनएसईजेड के समीप से पुलिस ने बरामद कर लिया। सर्विलांस टीम, एसओजी व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से घटनास्थल के आसपास पुलिस ने दो घंटे तक छापेमारी की। फुटेज की मदद से पता चला कि आरोपित पीड़ित के पड़ोस में रहने वाला बरुण है।

नोएडा सेक्टर-37 से किया आरोपित गिरफ्तार

आरोपित की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसको रविवार को नोएडा सेक्टर-37 के समीप से गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपित पूर्व में भी वर्ष 2017 में वाहन चोरी व 2021 में अपहरण के मामले में गुरुग्राम से जेल जा चुका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker