बीफ तस्करी के शक में गोरक्षकों ने पीट-पीटकर शख्स को उतारा मौत के घाट, दस हुए गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नासिक जिले में शनिवार रात एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पीड़ित पर गोमांस तस्करी का आरोप था। 32 साल के अफान अंसारी अपने साथी के साथ मुंबई के कुरला में कार से जा रहे थे तभी कथित गोरक्षकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन लोगों ने अफान की पिटाई शुरू कर दी। घटना के बाद दोनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। अफान ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे कार दिखाई दी जो कि बुरी तरह टूट-फूट गई थी। सब इंस्पेक्टर सुनील भामरे ने कहा, घायल लोग कार के अंदर थे और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि घायल शख्स की शिकायत के मुताबिक हत्या और दंगे का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे वाकई में गोमांस की तस्करी कर रहे थे या नहीं। लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता लगाया जा सकेगा। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने बीफ की तस्करी रोके और गायों के काटने पर रोक लगाने के कानून को लागू करने के लिए कमीशन बनाने को मंजूरी दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने आठ साल पहले ही मवेशियों की स्लॉटरिंग पर रोक लगाने को सही ठहराया था।
कोर्ट ने कहा था कि संबंधित विभाग को इस मामले से निपटना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि गोवंश के मांस की तस्करी ना हो। कोर्ट ने कहा था कि सक्षम प्राधिकारी गाय, बैल या सांढ़ को निर्यात के लिए ले जा रहे वाहन को रोक सकता है और तलाशी ले सकता है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो वाहन को जब्त भी किया जा सकता है।