UP में 13 लाख से ज्यादा लोगों को मिली छत, पढ़ें पूरी खबर…
लखनऊ : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी 75 जिलों में विभागीय अधिकारियों ने लाभार्थियों और उनके परिवार के साथ आठवीं वर्षगांठ मनाई।
इस अवसर पर लाभार्थियों के घरों को सजाया गया और केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। वर्षगांठ के मौके पर कुछ लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी कराया गया।
बता दें कि इस योजना के तहत 13 लाख से अधिक आवास पूर्ण कर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि उत्तर प्रदेश को पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य की श्रेणी लगातार दो बार (वर्ष 2019 एवं 2021) प्रथम स्थान से पुरस्कृत किया गया।
साथ ही सर्वश्रेष्ठ नगर निगम वाली श्रेणी में आगरा नगर निगम, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगर पालिका परिषद की श्रेणी में मिर्जापुर एवं भदोही तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगर पंचायत की श्रेणी में मलिहाबाद (लखनऊ), हरिहरपुर (संत कबीर नगर) एवं किरौली (आगरा) को भी पुरस्कृत किया गया है।
सूडा निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए 16 जून से 25 जून तक पूरे प्रदेश में एक विशेष अभियान चलाया गया, अब इसे 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत अब तक 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान लाभार्थियों को दिया जा चुका है।