अटलाकोटी से हेमकुंड के रास्ते पर पिघली बर्फ, बच्चे और बुजुर्ग का सकेंगे यात्रा

गोपेश्वर: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी से हेमकुंड के लिए रास्ते से बर्फ तेजी से कम होने के साथ इस यात्रा मार्ग पर बुजुर्ग-बच्चों के साथ यात्रियों की संख्या सीमित निर्धारण को भी हटा दिया गया है।

डंडी-कंडी सेवा भी हेमकुंड तक जारी हो गई है। हेली सेवा भी हेमकुंड के बेस कैंप घांघरिया तक यात्रियों को सेवा दे रही है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि यात्रियों की संख्या और बच्चे-बुजुर्गों पर लगाई गई रोक अब नहीं है।

गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब में अटलाकोटी से हेमकुंड तक भारी बर्फ जमी होने के कारण कपाट खुलने पर पुलिस प्रशासन ने यात्री सुरक्षा के लिए बुजुर्ग-बच्चों को यात्रा को लेकर रोका गया था। साथ ही यात्रियों की संख्या भी प्रतिदिन दो हजार सीमित रखी गई थी।

हेमकुंड साहिब में तेजी से बर्फ पिघल रही है। अब यहां अटलाकोटी से हेमकुंड तक रास्ते में लगभब दो फीट से चार फीट बर्फ ही बची है। लेकिन पैदल रास्ते से पूरी तरह बर्फ हटने से यात्री बर्फ के ऊपर नहीं, बल्कि खंडिचा मार्ग में आवाजाही कर रहे हैं जो कि सुरक्षित है।

खास बात यह है कि बर्फ के ऊपर काटकर बनाया गया रास्ता भी अब बर्फ पिघलने के साथ मूल रूप में आ गया है। अटलाकोटी ग्लेशियर में भी खंडिचा मार्ग से आवाजाही हो रही है। यात्री सुरक्षा को लेकर यहां पर रेलिंग भी लगा दी गई है।

श्रद्धालु अब अटलाकोटी से हेमकुंड तक कंडी व डंडी से आवाजाही कर सकेंगे। हालांकि घोडे़-खच्चर अभी भी अटलाकोटी तक ही जा रहे हैं। हेमकुंड साहिब में सरोवर के एक तिहाई क्षेत्र में बर्फ पिघलने से सरोवर भी दिखने लगा है।

गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब यात्रा पर अब तक 97 हजार से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं। इस यात्रा मार्ग पर अभी तक हृदय गति रुकने से छ: यात्रियों की मौत हुई है।

हेलीकाप्टर सेवा भी उपलब्ध

हेमकुंड यात्रा में गोविदंघाट से हेमकुंड के बेस कैंप घांघरिया तक 14 किमी क्षेत्र में हेली उपलब्‍ध है। हेलीकाप्टर प्रतिदिन 30 से 40 चक्कर लगाता है। डेकन का किराया पूर्व की भांति 2975 रुपये एक साइड निर्धारित है। हेली सेवा शुरू होने से बच्चों-बुजुर्गों के लिए भी राह आसान हो गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker