दिल्ली: संगम विहार में दो गुटों के बीच झड़प, चली गोली

नई दिल्ली, दिल्ली के संगम विहार में बीती रात एक घर के बाहर फायरिंग की वारदात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि शुक्रवार को रात करीब साढ़े दस बजे जाट धर्मशाला जी ब्लॉक संगम विहार से एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसके साथ कुछ लोगों ने हाथापाई की है।

मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि जी ब्लॉक में स्थित जाट धर्मशाला के पास अंकित हरसाना और अजहरुद्दीन, इकबाल व अन्य के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद अंकित ने खुद को अपमानित महसूस किया और बब्लू, सुनील और अन्य लोगों के साथ झगड़ा स्थल पर पहुंच गया।

इस पूरे घटनाक्रम में अजहरुद्दीन और इकबाल घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जेपीएनएटीसी एम्स में भर्ती कराया है। पुलिस ने आगे बताया कि अभी दोनों घायलों के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं।

इसके बाद बब्लू हरसाना, सुनील पोसवाल, अंकित हरसाना, कपिल और अन्य लोग मुकर्रम उम्र 50 वर्ष पुत्र शमशाद निवासी जी-12/386 संगम विहार के घर गए। उन्हें लगा कि दूसरे पक्ष के लोग मुकर्रम के हैं। उनमें से एक ने खिड़की का पैन तोड़ दिया और वापस आ गए।

फायरिंग कर गए बदमाश

इस पूरे घटनाक्रम के बाद रात में लगभग 12:37 बजे से 12:38 बजे तीन लड़के मोटरसाइकिल पर गली नंबर एच-16 संगम विहार में आए और अमित के घर के सामने हवाई फायरिंग कर दी। गेट के बाहर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया और मोटरसाइकिल से भाग गए।

अमित ने कहा है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों ने अमित के घर के सामने ही बब्लू हरसाना का घर समझकर फायरिंग की जो अमित के घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद आईपीसी की धारा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker