छत्तीसगढ़ में 101 शिक्षकों पर लगा प्रतिबंध, जानिए पूरा मामला…
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कुल 101 शिक्षकों पर बैन लगा दिया है। दरअसल, इन शिक्षकों पर दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक करते समय लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। CGBSE के सचिव वीके गोयल ने बताया, कॉपी चेक करते समय लापरवाही बरतने के लिए 101 शिक्षकों पर बैन लगा दिया गया है।
वीके गोयल ने बताया कि बोर्ड की कॉपियां चेक करते समय नंबर देने में गलती करने पर सजा का प्रावधान है। अगर कोई टीचर किसी छात्र का 20 से कम नंबर बढ़ाता है तो कोई सजा नहीं है लेकिन अगर 20 से 40 के बीच में नंबर बढ़ाया जाता है तो टीचर को सजा के तौर पर 3 साल के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पारिश्रमिक कार्यों से वंचित कर दिया जाता है। वहीं अगर कोई टीचर 40 से 49 नंबर बढ़ाता है तो उसे न केवल 3 साल के लिए बैन कर दिया जाता है बल्कि सरकार से उनकी वेतन वृद्धि भी एक साल के लिए रोकने की सिफारिश की जाती है।
CGBSE के सचिव ने आगे बताया कि अगर कोई टीचर 50 से अधिक नंबर बढ़ाते हुए पाया जाता है तो सजा के रूप में उन्हें जीवन भर के लिए पारिश्रमिक कार्य से वंचित कर दिया जाता है। साथ ही एक साल के लिए उनकी सैलरी भी नहीं बढ़ाई जाती है। इस साल लापरवाही बरतने पर कुल 101 शिक्षकों को बैन कर दिया गया है।
वीके गोयल ने बताया, पहले 400-500 शिक्षकों की गलतियां सामने आती थीं। इस साल केवल 101 शिक्षकों की गलतियां सामने आई हैं। इस साल 81 शिक्षकों को तीन साल के लिए पारिश्रमिक कार्यों से वंचित कर दिया गया है। वहीं 10 शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें तीन साल के लिए पारिश्रमिक कार्यों से वंचित कर दिया गया है और उनकी वेतन वृद्धि एक साल के लिए रोकने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा 10 और शिक्षकों को जीवन भर के लिए पारिश्रमिक कार्य से वंचित कर दिया गया है।