छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगी VHP की बैठक, मतांतरण समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से विहिप यानी विश्व हिंदू परिषद (VHP) की बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में हिंदुत्व को आगे बढ़ाने से लेकर मतांतरण के खिलाफ जवाबी कार्रवाई और कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। विहिप के राष्ट्रीय पदाधिकारी राजधानी में जुटने लगे हैं। यह बैठक 23 से 26 जून तक चलेगी। बैठक में देशभर के पदाधिकारी शामिल होंगे।

विहिप की बैठक में ये लोग होंगे शामिल

विहिप की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह और विहिप के पालक अधिकारी भैयाजी जोशी, विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रविन्द्र नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, राम मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री चंपत राय समेत राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले गरमाया मतांतरण का मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व को लेकर विहिप की राष्ट्रीय बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं। विहिप का कहना है कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी जिलों में मतांतरण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस बैठक में सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी मतांतरण के मुद्दे पर चर्चा होगी।

छत्तीसगढ़ में बड़ा मुद्दा बना मतांतरण

विहिप के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में मतांतरण बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। जशपुर और बस्तर जिले में आदिवासियों के मतांतरण का मुद्दा पहले से ही राष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है। वहीं, बीते महीने कवर्धा, बिरनपुर और नारायणपुर में मतांतरित लोगों द्वारा आदिवासियों के साथ मारपीट करने के बाद यह मामला और गरमा चुका है। मतांतरण के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ भी आक्रोश देखा जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker