दिल्ली मेट्रो का एक और अश्लील वीडियो वायरल, लोगों ने किए कमेंट
दिल्ली मेट्रो एक नए वायरल वीडियो को लेकर फिर चर्चा में है। मेट्रो के अंदर कॉर्नर वाली सीट पर आपस में लिपटकर रोमांस करते एक कपल का नया वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह से कमेंट कर इसके मजे ले रहे हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा कड़ी निगरानी और सख्ती के लाख दावों के बाद भी मेट्रो में हो रही अश्लील हरकतें अब भी बदस्तूर जारी हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को एक कपल द्वारा मेट्रो के अंदर कॉर्नर वाली सीट पर लिपटकर रोमांस करने का वीडियो सामने आया है। इससे पहले मेट्रो में एक युवक द्वारा ट्रेन की सीट पर हस्तमैथुन (Masturbation) करने का वीडियो सामने आया था। उसके बाद एक लड़की द्वारा ट्रेन के अंदर ओरल सेक्स करने का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। इससे पहले, मई में एक प्रेमी जोड़े का मेट्रो कोच के अंदर एक दूसरे को किस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद, डीएमआरसी ने यात्रियों से इस तरह की अश्लील गतिविधि से बचने का आग्रह किया था।
बता दें कि, मेट्रो के अंदर अश्लील हरकतों के आए दिन ऐसे वायरल वीडियो सामने आते रहते हैं, जो दिल्ली के साथ-साथ मेट्रो में सफर करने वाले हर यात्री को शर्मसार कर देते हैं। भीड़भाड़ वाली मेट्रो के अंदर खुलेआम की जा रही ऐसी हरकतों ने परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर करना मुश्किल कर दिया है। सबसे अधिक हैरानी की बात तो यह है कि जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बाद भी डीएमआरसी और दिल्ली पुलिस ऐसी हरकतों पर काबू पाने में नाकाम रही हैं।
हालांकि, जाहिद हसन नाम के ट्विटर यूजर द्वारा ट्वीट किए गए महज 6 सेकेंड के इस वीडियो में मेट्रो कोच में इस कपल के अलावा कोई और यात्री नहीं दिख रहा है। ट्विटर पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, लेकिन न्यूज़ चैनल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अविजीत नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”दिल्ली मेट्रो में हर कुछ दिनों में इस तरह के नजारे देखने को मिलते हैं, जहां प्रेमी जोड़े रोमांस कर रहे हैं। मेरे हिसाब से सार्वजनिक शालीनता बनाए रखनी चाहिए। यदि आप रोमांस करना चाहते हैं, तो अधिकांश मेट्रो का सफर 1 घंटे से भी कम समय का होता है, यदि आप इसके लिए तरस रहे हैं, तो इसे अपने घर के अंदर खुशी से करें। मैं गलत हो सकता हूं, कृपया मुझे यह कहकर ट्रोल न करें, यह उनकी पसंद है। मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं कि कपल्स के बीच इन बातों को फिर से दोहराने की ललक क्यों है”
जॉन एक्का नाम के एक यूजर ने लिखा है, ”मनोज मुंतसिर के डायलॉग से ज्यादा पवित्र है ये प्यार”
गुड बॉय नाम के एक अन्य ट्विट यूजर ने लिखा ”बेचारे को करने दो, कमरा नहीं मिलता होगा तो पब्लिक में कर लिया, ऐसे भी मेट्रो में करने से फेमस जो हो जाते हैं”
हेमांग केलिया नाम के एक यूजर ने लिखा है, ”दिल्ली मेट्रो पर एक सीरीज बन जाएगी ऐसे ही”
डीएमआरसी की लोगों से मेट्रो के अंदर रील नहीं बनाने की अपील
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली मेट्रो में बनाए गए कई विवादास्पद वीडियो वायरल होने के बीच डीएमआरसी ने 16 जून को यात्रियों से ट्रेन के अंदर ‘रील’ नहीं बनाने का आग्रह किया था। साथ ही, चेतावनी दी थी कि ऐसी कोई भी गतिविधि, जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो, सख्त वर्जित है।
हाल में मेट्रो ट्रेन के अंदर और स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर बनाए गए अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, जिसके चलते डीएमआरसी ने यात्रियों से ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से दूर रहने की अपील की थी। डीएमआरसी ने अपनी बात समझाने के लिए एक बालगीत का इस्तेमाल किया।
डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा, ”ओपेन योर कैमरा, ना ना ना ।” इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिस पर लिखा है – ”जॉनी, जानी ! यस पापा, मेकिंग रील इन मेट्रो, नो पापा।”
पोस्टर पर यह भी लिखा है, ”इस तरह की कोई भी गतिविधि, जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो, सख्त वर्जित है।”
इससे पहले, मई में एक युवा युगल का मेट्रो कोच के अंदर एक दूसरे को चुंबन लेते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद, डीएमआरसी ने यात्रियों से इस तरह की अश्लील गतिविधि से बचने का आग्रह किया था। इसने यात्रियों से यह भी आग्रह किया था कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी नजदीकी मेट्रो या सीआईएसएफ कर्मचारी को तुरंत दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।