फिल्म आदिपुरुष को लेकर पालघर में मचा बवाल, हिंदू संगठन के सदस्यों ने सिनेमाघर में पहुंचकर रोकी स्क्रीनिंग

महाराष्ट्र, प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष को लेकर देश भर में विवाद चल रहा है। रविवार को कुछ हिंदू संगठन के कुछ सदस्यों ने पालघर के नालासोपारा के एक मल्टीप्लेक्स में हंगामा कर दिया। उन्होंने मल्टीप्लेक्स के स्टाफ के साथ बहस भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्म बंद करने के लिए दे रहे धमकी

समाचार एजेंसी पर जारी किए गए वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी मल्टीप्लेक्स में घुस गए हैं और उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी। इसके बाद वे जमकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद इनको रोका गया, तो इन्होंने वहां के स्टाफ से ही बहस करना शुरू कर दिया। वह धमकी देते हुए कह रहे है कि फिल्म बंद कर दें।

थिएटर में कर रहे नारेबाजी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं और प्रदर्शनकारी कह रहे हैं, “ये फिल्म दिखाओगे अपने बच्चों को, ये सीख दोगे, धिक्कार है। अगर तुम ऐसी फिल्म देखने आए हो। इस फिल्म का समर्थन करने वालों पर हमें धिक्कार है।” वहीं, दूसरे प्रदर्शनकारी को कहते हुए देखा जा रहा है, “हम इस फिल्म को नहीं चलने देंगे, चाहे इसके लिए हमें फांसी पर ही क्यों ना चढ़ना पड़े।”

फिल्म को लेकर देशभर में कई जगह विरोध

16 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर देश के कई कोने में विरोध हो रहा है। हालांकि, शुरुआत में लोग इसे लेकर काफी उत्सुक थे, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्म की कास्ट, निर्देशक, लेखक सभी की जमकर आलोचना की जा रही है।

यहां तक कि आदिपुरुष फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कास्ट और पूरी टीम के खिलाफ हिंदू महासभा की लखनऊ इकाई ने लिखित आवेदन दिया है कि यह हिंदू धर्म के सबसे बड़े ग्रंथ रामायण का अपमान है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker