नागपुर में एक SUV में तीन बच्चों के मिले शव, 24 घंटे से हो रही थी तलाश
नागपुर में एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। 24 घंटे से लापता तीन बच्चों के शव एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल से बरामद किए गए हैं। यह वाहन बच्चों के घर से 50 मीटर की ही दूरी पर खड़ा था। मरने वाले सभी भाई बहन हैं। उनके मां-बाप एक दिन पहले से ही उनकी तलाश कर रहे थे और पुलिस के पास रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। बच्चों की उम्र 4 और 6 साल की थी।
तौफीक फिरोज खान (4 साल), आलिया फिरोज खान (6 साल) औक आफरीन इरशाद खान (6 साल) फारूक नगर में रहते थे। शनिवार को लगभग 3 बजे से ये तीनों ही गायब थे। उनके पैरंट्स कबाड़ का काम करते हैं। उन्हें लगा कि बच्चे पास के ही मैदान में खेलने गए होंगे। देर रात तक जब वे वापस नहीं आए तो मां-बाप ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पैरंट्स की शिकायत पर पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज किया था। रविवार को शाम सात बजे एक कॉन्स्टेबल ने देखा कि उनके घर के पास में ही एक एसयूवी खड़ी है। बाद में जब ठीक से देखा गया तो पता चला कि तीनों बच्चों के शव एसयूवी में ही पड़े हैं। तौफीक और आलिया भाई बहन थे जबकि आफरीन उनके पास में ही रहती थी।
नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा है कि शवों के पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे ताकि पता चल सके कि उनकी मौत की असली वजह क्या है। पुलिस सभी ऐंगल से जांच कर रही है। पुलिस एसयूपी के मालिक का भी पता लगा रही है। बता दें कि इस तरह की तमाम घटनाएं सामने आई हैं जब बच्चे गलती से खेलते-खेलते भी गाड़ी के अंदर कैद हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। हालांकि इस मामले में मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।