जयपुर के युवक से यूपी में शादी के नाम पर युवक से हुई लाखों की ठगी
वाराणसी में जयपुर के एक और युवक से शादी के नाम पर एक लाख 60 हजार रुपये की ठगी हो गई। मामले में कैंट थाने में गुरुवार रात में युवती समेत पांच लोगों पर रंगदारी, धोखाधाड़ी, साजिश रचने व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इससे मामले में पुलिस पहले पूरे दिन पंचायत करती रही। जयपुर के रामगंज के शिवमंदिर हिदा की मोरी निवासी महेश कुमार की शादी नहीं होने पर उसके मौसा ने वाराणसी के सुरेश के बारे में बताया। उसका नंबर भी कहीं से दिया।
सुरेश ने व्हाट्सएप पर आठ लड़कियों की तस्वीर भेजी। एक को महेश ने पसंद किया। इसके बाद सुरेश ने वाराणसी आकर बात करने को कहा। महेश मौसा व अन्य को लेकर 12 जून को वाराणसी पहुंचा। इसके बाद सुरेश व उसकी पत्नी होटल में आए। सुरेश ने बताया कि उसकी साली-साढ़ू अपनी बेटी के साथ कैंट स्थित हंसमुख मंदिर में इंतजार कर रहे हैं। वहां जाने के पहले खर्च और गहने, कपड़े के नाम पर दो बार में 20-20 हजार रुपये लिये गए। मंदिर पहुंचने पर युवती पूजा, उसके मां-पिता ने शादी के लिए रजामंदी दी। इसके बाद सुरेश, उसकी पत्नी, युवती पूजा, उसके मां-पिता ने एक लाख रुपये और लिये।
बताया कि यहां शादी के बाद कोर्ट से नोटरी पर लिखापढ़ी कर अधिकृत शादी भी कराई जाएगी। आरोपितों ने 13 जून को विदाई कराने की बात कही। 13 जून सुरेश और युवती का पिता होटल आये। कहा कि घर से विदाई करानी है। ऑटो बुक कराया और कैंट क्षेत्र में आने के लिए कहा। इसके बाद सभी नंबर बंद हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले में जाच की जा रही है। शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को पकड़कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। शिकायत में दिए गए नंबरों की भी जांच की जा रही है। उन सभी नंबरों की डिटेल निकाल कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।