केदारनाथ मार्ग पर सिलिंडर में लगी आग, NDRF व पुलिस ने पाया काबू
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में शुक्रवार को एक होटल में सिलिंडर में आग लग गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी को माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 7:30 बजे गौरीकुंड में न्यू वर्षा होटल में सिलिंडर में आग लग गई। एनडीआरएफ व पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के दौरान कुछ देर के लिए यात्रियों को रोका गया था। आग पर काबू पाने के बाद पुनः यात्रा शुरू कर दी गई।
रुड़की में मकान के बाहर लगे मीटर में लगी आग
वहीं गुरुवार की देर रात करीब एक बजकर 30 मिनट पर रुड़की की सैनिक कॉलोनी में एक मकान के बाहर लगे बिजली के मीटर में आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मकान मालिक जितेंद्र सिंह ने इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी।
जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया था तो आग मकान के अंदर पहुंच सकती थी।