पीएम की भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम शिवराज

भोपाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार शाम को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। एमपी के सीएम ने अमित शाह से प्रदेश के विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विस्तार से बात की। एमपी के बालाघाट में इसी माह अमित शाह का दौरा होना है। इस मामले पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई।

बताया जा रहा है कि बैठक में पीएम सभी मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। वह विकास कार्यों और राज्यों के ताजा घटनाक्रम पर भी बात कर सकते हैं। प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा होगी।

पीएम 27 जून को धार और भोपाल आ रहे हैं। वे धार में जनजातीय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल में वे जबलपुर-इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।

घर-घर जाकर बताएं कि सरकार कैसे दे रही फायदा

एमपी में चुनाव की तैयारियां चल रही है। इसी को लेकर दिल्ली रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री ने अपने आवास में ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों की भाजपा कोर ग्रुप की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 से 30 जून तक चलने वाले विशेष जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को यह बताया जाए कि सरकार उनको क्या-क्या दे रही है। इसके साथ ही सभी को बताया जाए कि किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना आदि से एक घर को कितना फायदा हो रहा है। इस बैठक में संबंधित जिलों के पार्टी के सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker