सीतामढ़ी: सेल्फी के लिए मालगाड़ी पर चढ़े युवक को लगा हाई वोल्टेज करंट, बुरी तरह झुलसा शरीर, हालत गंभीर

सीतामढ़ी, सीतामढ़ी में मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने के क्रम में एक किशोर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। किशोर की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव वार्ड संख्या 26 निवासी मो लालाबाबू खान के पुत्र मो मोहम्मद रियाज (15) के रूप में हुई है।

आरपीएफ एएसआई मो तनवीर हसन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की शनिवार की सुबह 8:30 बजे सीतामढ़ी जंक्शन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर रीगा रैक यार्ड जाने के लिए गिट्टी लदी मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान किशोर अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और गिट्टी लदी मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी और वीडियो बनाने लगा।

गंभीर हालत में किशोर मुजफ्फरपुर रेफर

सेल्फी लेने के दौरान किशोर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया और करंट लगने के बाद ऊपर से नीचे गिर गया। मौके पर दोस्तों की चित्कार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल को मामले से अवगत कराया गया।

आरपीएफ के जवानों ने तुरंत घायल किशोर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। किशोर के परिजन भी सूचना पाकर अस्पताल में पहुंचे। हालांकि, किशोर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है।

लोगों ने रेल प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

किशोर का पूरा शरीर झुलस चुका है। स्थानीय राज कुमार दास, वीरेंद्र यादव, मो मिंटू, मो रसीद ने घटना को रेल प्रशासन की लापरवाही बताया है। लोगों ने बताया कि स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा ड्यूटी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। रेल पुलिस की लापरवाही के कारण ही रेल थाना से महज तीस फिट की दूरी पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी और वीडियो बनाने के दौरान किशोर के साथ हादसा हुआ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker