आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र नाथ राजदान का 93 की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार
भट्ट परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाना और सोनी राजदान के पिता नरेंद्र नाथ राजदान का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लंबे चौड़े पोस्ट में दी. इसके साथ ही आलिया ने नाना के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए वीडियो भी शेयर किया है.
लिखा ये पोस्ट
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने नाना के दिल के काफी करीब थी. इस बात की गवाही उनका ये पोस्ट दे रहा है. इस पोस्ट में आलिया ने लिखा- ‘मेरे ग्रैंड पा…मेरे हीरो…93 की उम्र तक गोल्फ खेला, काम किया. सबसे बेहतरीन ऑमलेट बनाते थे. अपनी बेटी के बच्चों के बच्चों के साथ खूब खेला. मुझे उनका क्रिकेट खेलना, स्केचिंग बहुत पसंद था. परिवार से बेहद प्यार करने वाले और अपनी जिदंगी से आखिरी पलों तक प्यार करने वाले मेरे प्यारे नाना.’
तकलीफ से भरा दिल
इसके साथ ही आलिया (Alia Bhatt) ने लिखा- ‘मेरा दिल भर गया है लेकिन खुश भी हूं. उन्होंने हमें बहुत कुछ दिया और जीना सिखाया.’
सोना राजदान हुईं इमोशनल
आलिया भट्ट के अलावा उनकी मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने अपने पिता की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और दिल की बात कही. सोनी राजदान और आलिया के इस पोस्ट पर सभी सेलेब्स लगातार नरेंद्र नाथ राजदान के निधन पर शोक जता रहे हैं और नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.