उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, मासूम समेत दो लोगों की मौत, इतने यात्री घायल
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले में यात्रियों से भरी उत्तराखंड रोडवेज की बस गहरी खाई में गिर गई। बुधवार सुबह बस अनियंत्रित होकर हरिद्वार के चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।
बस के गहरी खाई में गिरने से यात्रियों की चीख-पुकार मच गई थी। हादसे के वक्त बस में 41 यात्री सवार थे। घायल यात्रियों को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे के वक्त रोडवेज बस रूपेड़िया से ऋषिकेश आ रही थी। अधिकांश नेपाल मूल के यात्री थे। रूपेड़िया, यूपी के बहराइच ज़िले में स्थित एक गांव है। यह भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है