विद्याधाम उ. मा. विद्यालय की10वीं एवं 12वीं बोर्ड के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देख डा जैन ने जताई खुशी
- डा जैन खुशी जताते हुए छात्रों से बोला, अगर आज तुम किताबों के सामने झुकोगे,तो एक दिन ये तुम्हारे सामने दुनिया को झुका देंगी
सद्गुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान में संचालित विद्याधाम उ.मा.विद्यालय की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा घोषित किया गया।
कक्षा 10वीं में कुमारी मुस्कान -96.20% कक्षा में संयुक्त प्रथम आस्था -96.20% कक्षा में संयुक्त प्रथम चंद्रमौली मिश्र – 95.60% द्वितीय स्थान रजनीश शुक्ल-95.40% तृतीय स्थान ज्ञानेंद्र पाण्डेय – 94.80%चतुर्थ स्थान सृष्टि मिश्रा -94.40% ने कक्षा में पञ्चम स्थान प्राप्त किया
इस वर्ष 10वीं में कुल 109 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 80 छात्र प्रथम श्रेणी, 17 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है,शेष पूरक।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं में
आराधना दीक्षित- 90.80% प्रथम स्थान रचना मौर्या- 88.20% द्वितीय स्थान शुभम सिंह- 88.00% तृतीय स्थान स्वाति देवी- 81.80% चतुर्थ स्थान मेधा त्रिपाठी-81.40% पञ्चम स्थान इस वर्ष 12वीं में कुल 109 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 43 छात्र प्रथम श्रेणी, 31 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है,शेष पूरक। श्री सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी एवम डायरेक्टर डा बी के जैन ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देख जताई खुशी। और छात्रों से कहा कि मेरे प्रिय बच्चों अगर आज तुम किताबों के सामने झुकोगे, तो एक दिन ये तुम्हारे सामने दुनिया को झुका देंगी।
वहीं सद्गुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, एवम् ट्रस्टी डा इलेश जैन ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र-छात्राओं,प्राचार्य, शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवम् विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।