दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली, केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन हासिल करने के लिए अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलेंगे। इसके लिए उन्होंने दोनों नेताओं का समय मांगा है।
केंद्र ने दिल्ली के लिए जो अध्यादेश जारी किया है उसके खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल विभिन्न विपक्षी दलों से मिल रहे हैं। राहुल और खरगे से मिलने से पहले वह ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से भी मिल चुके हैं।