जानिए कब है गंगा दशहरा, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में गंगा को केवल नदी नहीं बल्कि मां का दर्जा प्राप्त है. गंगा को अति पवित्र माना जाता है जिस वजह से गंगा दशहरा के पर्व की विशेष अहमियत होती है. गंगा दशहरा को गंगावतरण के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है गंगा का अवतरण. गंगा दशहरा के दिन स्नान एवं दान की बहुत अहमियत होती है. इस दिन गंगा नदी में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस बार गंगा दशहरा 30 मई 2023, मंगलवार को मनाई जाएगी.
गंगा दशहरा 2023 शुभ मुहूर्त:-
ज्येष्ठ दशमी तिथि की प्रारंभ – मई 29, 2023 को प्रातः 11 बजकर 49 मिनट से
दशमी तिथि का समापन – मई 30, 2023 को दोपहर 01 बजकर 07 मिनट तक
हस्त नक्षत्र प्रारम्भ – मई 30, 2023 को सुबह 04 बजकर 29 मिनट से
हस्त नक्षत्र समापन – मई 31, 2023 को सुबह 06 बजे तक
गंगा दशहरा 2023 पूजन विधि:-
गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगानी चाहिए. आप किसी तालाब या अपने आस-पास स्थित नदी में भी डुबकी लगा सकते हैं. नहाते वक़्त ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नमः’ मंत्र का जाप करें. गंगा स्नान के पश्चात् ‘ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै स्वाहा’ मंत्र का जाप करते हुए हवन करें. यदि आप घर पर हैं तो इस दिन नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं. गंगा दशहरा के दिन निर्धन एवं जरूरमंद लोगों को दान करना बहुत शुभ माना जाता है. गंगा दशहरा के दिन दान में दी जाने वाली चीजों का आंकड़ा 10 होनी चाहिए साथ ही पूजा में आप जिन चीजों का उपयोग कर रहे हैं वह भी 10 होनी चाहिए जैसे तरह के 10 फल और 10 तरह के फूल.