भीषण गर्मी में 15 घंटे कार में बंद होने से दो साल की बच्ची की मौत, जानिए पूरा मामला

भीषण गर्मी के बीच कार में 15 घंटे तक रही दो साल की बच्ची की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि महिला अपनी बच्ची को कार में रखकर कहीं चली गई थी। इस बीच वो वापस आना भूल गई। 15 घंटे बाद उसे होश आया तो वह कार तक पहुंची तो बच्ची की गर्म कार में मौत हो चुकी थी। महिला का चार साल दूसरा बच्चा भी कार में ही था लेकिन, वह कार से निकलने में कामयाब रहा और बच निकला। पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह हृदयविदारक घटना अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में हुई है। पुलिस ने दो साल की बच्ची की कथित हत्या के जुर्म में माता-पिता कैथरीन एडम्स और क्रिस्टोफर मैकलीन को गिरफ्तार किया है। इस घटना से पुलिस विभाग भी सकते में है। एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट है कि जब माता-पिता को याद आया कि उनके बच्चे कार में ही हैं तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। बच्ची को सीपीआर दिया गया लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, कार में उनका चार साल का दूसरा बच्चा भी था लेकिन, वो भागने में सफल रहा। उसे अब फ्लोरिडा के चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेट की देख-रेख में रखा गया है।  

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, होम्स काउंटी शेरिफ जॉन टेट ने कहा कि मां ने अंततः स्वीकार किया कि वह भूल गई थी कि उसके बच्चे कार में सो रहे थे और उन्हें आधी रात से अगले दिन दोपहर 3 बजे तक छोड़ दिया। घटना मंगलवार 16 मई की है।

मां का कबूलनामा

महिला ने अपने कबूलनामे में कहा, “बच्चे कार की सीट पर सो रहे थे तो उन्होंने बच्चे को कार में छोड़ने का फैसला किया और अंदर चले गए और वे भी सो गए। जब उन्हें होश आया कि उनके बच्चे आधी रात से अगली दोपहर करीब 3.41 बजे तक कार में ही हैं तो वे कार की तरफ भागे लेकिन, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

ड्रग्स के आदी माता-पिता

पुलिस ने दंपति के घर की भी तलाशी ली और उनके घर से मेथमफेटामाइन और मारिजुआना पाया है। पुलिस के अनुसार, कैथरीन एडम्स और क्रिस्टोफर मैकलीन दोनों ड्रग्स के आदी थे। पुलिस की कहानी के मुताबिक, दोनों घटना के वक्त ड्रग्स के नशे में थे और अत्यधिक नशे में होने के कारण वे सो गए और बच्चों को कार में ही भूल गए। जब उन्हें अगले दिन होश आया तो तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर वे ड्रग्स नहीं लेते तो शायद यह अनहोनी नहीं होती।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker