पटना में बदमशों ने वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर चलाई गोलियां, एक सिपाही घायल
राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। वाहन चेकिंग के दौरान पत्रकार नगर थाने की पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक सिपाही जख्मी हो गया। जख्मी सिपाही का नाम राम अवतार बताया गया है। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली राम अवतार के घुटने में लगी है। घायल सिपाही का इलाज राजेश्वरी अस्पताल में चल रहा है।
इस संबंध में पटना एसएसपी ने बताया है कि पत्रकार थाना अन्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में दो अपराधियों द्वारा पुलिस के ऊपर गोली चलाई गई, जिसमें एक पुलिस कर्मी राम अवतार के घुटनों के ऊपर गोली है। घायल पुलिस कर्मी खतरे से बाहर है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।