83% बढ़कर 16694 करोड़ हुआ SBI का मुनाफा, इतने रुपये का डिविडेंड देगा बैंक
नई दिल्ली, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। एसबीआई ने आज रेगुलेटरी फाइलिंग में अपने नतीजे घोषित करते हुए बताया कि आखिरी तिमाही में बैंक ने 83 फीसदी का नेट प्रॉफिट कमाया है।
83 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट
एसबीआई ने FY23 के Q4 में नेट प्रॉफिट में 83 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 16,694.51 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। बैंक ने एक साल पहले वित्त वर्ष 2021-22 के इसी तिमाही में 9,113 का नेट प्रॉफिट कमाया था।
वहीं, अगर सिर्फ मार्च तिमाही की बात करें तो एसबीआई का इंटरेस्ट इनकम 31 फीसदी बढ़ कर 92,951 करोड़ रुपये हो गया है।
एनपीए में भी गिरावट
बैंक ने बैड लोन यानी नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) का आंकड़ा बताते कहा कि मार्च तिमाही में बैंक का बैड लोन आधा होकर 3,315.71 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 7,237.45 करोड़ रुपये था।
पूरे साल में 59 प्रतिशत बढ़ा नेट प्रॉफिट
एसबीआई ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए, बैंक का नेट प्रॉफिट 59 प्रतिशत बढ़कर 50,232.45 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले वित्त वर्ष 2021-22 में 31,675.98 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड का किया एलान
आखिरी तिमाही में हुए मुनाफे के बाद एसबीआई ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी एलान किया है। एसबीआई ने समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 11.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (1130 प्रतिशत) का लाभांश की घोषणा की है। बैंक ने बताया कि यह लाभांश का भुगतान 14 जून तक होगा।
2 फीसदी से अधिक गिरे एसबीआई के शेयर
खबर लिखे जाने तक एनएसई पर एसबीआई के शेयरों में 2.23 प्रतिशत गिरकर 573 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, वहीं बीएसई पर 2.16 प्रतिशत गिरे हैं।