यूपी: शराब पीने सेरोकने पर पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के एटा में शराब पीने से रोकने पर पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वो भाग निकला। मौके से तमंचा बरामद किया है। मृतका के भाई ने जीजा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये घटना मलावन थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव का है। पेशे से ड्राइवर संतोष कुमार शराब पीने का आदी है। शराब पीने को लेकर पत्नी नीतू से आए दिन झगड़ा होता था। कई बार समझाने के बाद भी आरोपी संतोष ने शराब पीना नहीं छोड़ा। सोमवार सुबह संतोष घर पर ही था और इसी दौरान वह शराब पीने लगा। पत्नी ने विरोध जताया। इसी बात पर तकरार इतनी बढ़ गई कि संतोष कमरे से तमंचा निकाल लाया और पत्नी नीतू के सीने में गोली मार दी।
इस घटना के बाद नीतू की मौके पर ही मौत हो गई। काम को अंजाम देने के बाद संतोष भाग निकला। वहीं गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में सीओ सकीट संगल लाल मिश्र, एसएचओ मलावन देवेन्द्र नाथ मिश्र फोर्स के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस मामले में सीओ ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए दबिश की जा रही है।