दुनिया एक ऐसा देश जहां पर नहीं पाया जाता एक भी सांप, जानिए सच….

भारत समेत दुनिया के अधिकतर देशों में विभिन्न आकार वाले जहरीले सांप (Snake) पाए जाते हैं, जिनके काटने से हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है. यह एक ऐसा जीव है, जिसके बारे में सोचते ही शरीर में सिहरन दौड़ जाती है. यही वजह है कि अगर कहीं रास्ते में सांप दिख जाए तो लोग चुपचाप अपना रास्ता बदल लेते हैं. लोगों में सांपों को लेकर बैठा हुआ ये डर आज भी कायम है और इसी डर के बीच जी रहे हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां पर एक भी सांप नहीं पाया जाता. आखिर ऐसा क्यों है. वहां के सारे सांप आखिर कहां चले गए?

आयरलैंड में नजर नहीं आते सांप

हम यहां पर जिस देश की बात कर रहे हैं, उसका नाम आयरलैंड (Ireland) है. यूरोप में ब्रिटेन के पड़ोसी देश आयरलैंड में आपको एक भी सांप देखने को नहीं मिलेगा. यहां के चिड़िया घर और सेंक्चुरीज में सांप नजर नहीं आते. यहां के अधिकतर बच्चों ने प्रत्यक्ष रूप से सांप को कभी नहीं देखा है. कुछ लोग अपना शौक पूरा करने के लिए विदेशों से सांप खरीदकर ले आते हैं. सरकार की अनुमति से आने वाले ये सांप वही होते हैं, जिनके अंदर जहर नहीं होता है. 

स्थानीय लोगों का है ये दावा

आखिरकार इस देश में एक भी सांप क्यों नहीं है. इसे लेकर आयरलैंड (Snakes in Ireland) के लोगों का अपना दावा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि कई सौ साल पहले उनके देश में भी बहुत सांप हुआ करते थे. एक बार जब देश में सांपों का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया तो उन्होंने एक स्थानीय ‘संत पैट्रिक’ से मदद मांगी. कहते हैं कि संत पैट्रिक ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर समूचे आयरलैंड के सांपों को घेरकर समुद्र की तरफ भेज दिया. उसके बाद से आयरलैंड में एक भी सांप दिखाई नहीं दिया है. 

क्या कहता है विज्ञान?

स्थानीय लोगों की आस्था अपनी जगह पर है लेकिन वैज्ञानिकों का इस बारे में कुछ और ही कहना है. नेशनल जियोग्रफिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड में सांप कभी रहे ही नहीं, इसलिए उनके इस देश से गायब होने का सवाल ही नहीं उठता. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे इलाके जहां पर बहुत ज्यादा ठंड होती है, वहां पर सांप रह ही नहीं पाते. यही वजह है कि आयरलैंड समेत न्यूजीलैंड, आइसलैंड, ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका में एक भी सांप देखने को नहीं मिलेगा. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker