शनिवार को आएंगे नगर निकाय चुनाव के परिणाम
- नवसृजित शाहजहांपुर समेत 17 नगर निगमों के लिए आज होगी मतगणना
- सीएम योगी ने चुनाव प्रचार के दोनों चरणों में कुल 50 रैली की थी
लखनऊ, नगर निकाय चुनाव के परिणाम शनिवार को आएंगे। इसमें नवसृजित शाहजहांपुर समेत सभी 17 नगर निगम शामिल होंगे। पहले चरण में 37 व दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले चरण में 28 व दूसरे चरण में 22 रैली-सम्मेलन में हिस्सा लिया था। कुल 50 रैलियों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, अयोध्या, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, प्रयागराज, कानपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद नगर निगम के परिणाम आएंगे। पिछली बार यूपी में 16 नगर निगम थे, जिसमें से 14 में भारतीय जनता पार्टी के महापौर चुने गए थे। इसके अतिरिक्त नगर पालिका व नगर पंचायत से जुड़ी मतगणना के परिणाम भी आएंगे।